"अयोध्या" सर्वधर्म सद्भाव केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित सरयूकुन्ज मंदिर में साझा दीपावली मनायी गई। जिसमें हिन्दू मुस्लिम बौघ्दधर्म आदि के धर्मगुरू एवं नागरिक शामिल हुए। इसमें दीपों से मानव एकता का सन्देश दिया गया। यह कार्यक्रम अयोध्या की आवाज, आशा परिवार एवं अवध पीपुल्स फोरम द्वारा आयोजित था। इसका मतलब था अयोध्या से साझी विरासत का सन्देश पूरे दुनियां में पहुंचाना। डा0 नजमुलहसन गनी ने कहा कि इस तरीके के आयोजन से गंगा जमुनी तहजीब को मजबूती मिलती है। इस अवसर पर गले से गले मिलकर साथ साथ जीने का संकल्प लिया गया । हनुमानगढी के सरपंच बाबा भवनाथ दास ने कहा कि यह पर्व किसी खास धर्म का ही नही अपितु यह प्रकाष पर्व होने के कारण सभी का है। दीप मिलन इंसान का इंसान से प्रेम मोहब्बत और भाईचारा का सन्देश देता है। समारोह के आयोजक युगलकिशोर शरण शाष्त्री ने कहा कि दीप पर्व का सही संदेश से समाज को अवगत कराने की जरूरत है। इस अवसर पर भन्ते रट्ठपाला, इस्लाम मालिक, विनोद कुमार, इरम सिद्दकी, जिषान, विन्घ्यवासिनी पान्डिया, अमरनाथ वर्मा, मिर्जा सादिक, सत्यनारायण मौर्य, बौघ्द धर्म प्रचारक महादेव मौर्य, आफाक, शाहआलम, कमलेश यादव, रामजीराम यादव, सम्पूर्णानन्द बागी, विनीतमौर्य, अम्बेष जी, डा0 रमापति भास्कर, राममिलन षरण, फरहान, नौषाद, अनवर सहित विभिन्न धर्मों के तमाम लोगों ने विचार व्यक्त किया।