24 अगस्त 2013


    चौरासी कोसी परिक्रमा से आक्रोशित है व्यापारी

अयोध्या,विश्व हिन्दू परिषद् के गैर परम्परागत ८४ कोसी परिक्रमा को लेकर मीडिया में काफी हलचल है लेकिन अयोध्या की जमीनी हकीकत आजतक यह है की जनता में कोई सुग्भुगाहत तक नही और तो चाय आदि की दुकानों पर कोई खास चर्चा नही है इधर प्रसाशन की सख्ती इतनी बढ़ गयी है की विश्व हिन्दू परिषद् और भाजपा के लोग अपना ठौर भी खोज चुके है जिसमे से कुछ पकडे भी गये है यहाँ के अल्पसंख्यक भी पहली बार भय से मुक्त है धर्मकांटा के रईस भाई कहते है ‘पिछले वर्षों की घटना को देख कर कुछ महिलाएं ही भयभीत भी है पुरुष वर्ग पूरा आश्वस्त है.व्यापारी नेता नंदू गुप्ता कहते है की विहिप के इस आयोजन की कोई चर्चा तक नही है..बल्कि गुस्सा इस बात की है विहिप ने माहौल इतना बिगाड़ दिया है आने वाले कजरी तीज मेला पर सामानों की विक्री नगण्य ही रहेगी केदारनाथ के प्राकृतिक हादसा के कारण यहाँ की विक्री पर बहुत बुरा असर पड़ा विहिप ने हमें सांस लेने का भी मौका नही दिया.कुल मिलाकुर अयोध्या इस समय शांत है.यहाँ की साझी विरासत मजबूती से खड़ी है .चद मथाधीस गण फिर्काफर्स्ती ताकतें से मिलकर माहौल बिगारने के चेस्था कर रहे हैं उनकी बात कोई सुनने को तैयार नही है अभी तक अयोध्या में किसी प्रक्रमार्थी के आने की सुचना नही है

23 अगस्त 2013



चौरासी कोसी परिक्रमा:हिन्दू धर्म को बदनाम करने की साजिश
अयोध्या, चिश्ती हारमनी अवार्ड से सम्मानित युगलकिशोर शरण शास्त्री ने विहिप की ८४ कोसी परिक्रमा पर हमला बोलते हुए कहा की अयोध्या में भगवा गिरोह हिन्दू धर्म को बदनाम करने करने पर अमादा हैं.इस पर प्रतिबन्ध पूरी तरह जायज़ है.दरअसल यह विहिप का चुनावी स्टंट है.इसी की आड़ में वह यहाँ की साझी विरासत को तार-तार कर देश को दंगों की आग में झोकना चाहती है,यहाँ की अमन पसंद जनता इनके नापाक मंसूबों को कामयाब नही होने देगी.यहाँ के लोग इनकी नफरत की सियासत से पूरी तरह वाकिफ हैं.श्री शास्त्री ने जोर देते हुए कहा की संघ परिवार इस परिक्रमा के बहाने हिन्दू धर्म के रस्म रिवाजों पर कब्ज़ा करने की कुचेष्ठा कर रही है.जब तीन महीने पहले परम्परागत परिक्रमा हो चुकी है,तब नयी परम्परा की शुरुवात क्यों की जा रही है.इस लिहाज़ से इनके मंसूबों को परखा जा सकता है.इनका क्रिया कलाप कभी भरोसे लायक नही रहा है.६ दिसंबर ९२ को भीं सरयू नदी से बालू ला कर रखने की आड़ में बाबरी मस्जिद का विधंश कर दिया जिससे पुरे देश में दंगा-फसाद हुए हजारों निर्दोषों को जाने गवानी पड़ी और देश को खरबों का नुक्सान हुवा.यह दुनिया की सबसे बड़ी आतंकवादी घटना थी,यदि उस घटना में इन लोगों को सजा मिली होती.तो यह लोग गैर परम्परागत परिक्रमा करने का साहस नही जूटा पाते.लाशों पर राजनीती करना विहिप की फितरत में है.अयोध्या दुनिया के साझी विरासत का सबसे बड़ा सन्देश वाहक है यहाँ की अवाम हर हाल में इस विरासत को सुरक्षित रखना चाहती है.विहिप के कार्यक्रमों से आम जनता को भारी नुक्सान उठाना पड़ता है.एक प्रकार से यह परिक्रमा गरीबो पर हमला है    

21 अगस्त 2013

   इंसानियत का पैगाम यात्रा २०१३:रिपोर्ट