जन संस्कृति यात्रा
२०१३ पर पूर्व संध्या बैठक
जन संस्कृति यात्रा
२०१३ के पूर्व संध्या पर सरयू कुञ्ज मंदिर में बैठक हुई. जिसमे यात्रा के उद्येश
और लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए युगककिशोर सरन शास्त्री ने कहा की यह यात्रा उत्तर
प्रदेश, बिहार और नेपाल के ग्रामीण परिवेश का अध्ययन करेंगे. जिसमे साम्प्रदायिकता,
महिला अधिकार, दलित समस्या, ग्रामीण संस्कृति, एवं गुमनाम हुए धरोहरों पर विशेष शोध
और अनुसन्धान किया जाएगा. यात्रा में साहित्यकार और पत्रकार लोग शामिल रहेंगे.
इसमें साहित्यकार प्रमिला वर्मा, दिव्या वर्मा, उर्मिला शुक्ला, K.M भाई,
मुन्नालाल शुक्ला, राणा खातून, कैलाशा देवी और युगलकिशोर शास्त्री शामिल
रहेंगे.सभी साहित्यकार ग्रामीण शेत्र के महिला पुरुष एवं सभी धर्म, मजहब के लोगो
से जानकारी लेकर सामग्री जुटाएंगे. इस यात्रा के माध्यम से लम्बी अरसे के बाद आम
जन मानस से जुड़ेंगे.बैठक में गुलाम मोहम्मद, दिनेश सिंह, अफाक, विनोद कुमार, राम
नारायण मोर्य, मुन्नालाल शुक्ला, आशीष कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रमिला वर्मा,
हेमंत कुमार श्रीवास्तव, दिव्या वर्मा, मोहम्मद तुफैल, हरसिद राज श्रीवास्तवम,
मनोज गोंड, आशीष, भंते राथ्वल, शामिल थे. यह यात्रा २६ नवम्बर को प्रातः ८ बजे
शुरू होगी जिसका पहला पड़ाव कुशीनगर में होगा.