मुन्ना लाल यात्रा के साथी होंगे
लखनऊ के समाजिक कार्यकर्ता मुन्नालाल शुक्ल जनसंस्कृति यात्रा २०१३ के साथी होंगे.वे अयोध्या से काठमांडू तक यानि पूरी यात्रा में रह कर ग्रामीण जीवन पर अध्ययन करेगे जिसे बाद में प्रकाशित किया जा वेगा.मुनालाल जी १० वर्षो से अधिक काल खंड से साम्प्रदायिकता,सुचना के अधिकार और अन्य विषयों पर संघर्ष करते आ रहे हैं.इंडो पाक यात्रा में भी वे बाघा बार्डर तक यात्रा कर चुके हैं.पिछले ६ वर्षों से वे आशा परिबार साप्ताहिक प्रकाशित कर रहे है,इसके वे सम्पादक भी हैं.कन्नौज से अयोध्या तक की शांति यात्रा में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है.वे विकलांग वच्चों के नियमित शिक्षा के लिए भा
री संघर्ष कर चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें