चौरासी कोसी
परिक्रमा से आक्रोशित है व्यापारी
अयोध्या,विश्व हिन्दू परिषद् के गैर परम्परागत ८४ कोसी परिक्रमा को
लेकर मीडिया में काफी हलचल है लेकिन अयोध्या की जमीनी हकीकत आजतक यह है की जनता
में कोई सुग्भुगाहत तक नही और तो चाय आदि की दुकानों पर कोई खास चर्चा नही है इधर
प्रसाशन की सख्ती इतनी बढ़ गयी है की विश्व हिन्दू परिषद् और भाजपा के लोग अपना ठौर
भी खोज चुके है जिसमे से कुछ पकडे भी गये है यहाँ के अल्पसंख्यक भी पहली बार भय से
मुक्त है धर्मकांटा के रईस भाई कहते है ‘पिछले वर्षों की घटना को देख कर कुछ
महिलाएं ही भयभीत भी है पुरुष वर्ग पूरा आश्वस्त है.व्यापारी नेता नंदू गुप्ता
कहते है की विहिप के इस आयोजन की कोई चर्चा तक नही है..बल्कि गुस्सा इस बात की है
विहिप ने माहौल इतना बिगाड़ दिया है आने वाले कजरी तीज मेला पर सामानों की विक्री
नगण्य ही रहेगी केदारनाथ के प्राकृतिक हादसा के कारण यहाँ की विक्री पर बहुत बुरा
असर पड़ा विहिप ने हमें सांस लेने का भी मौका नही दिया.कुल मिलाकुर अयोध्या इस समय
शांत है.यहाँ की साझी विरासत मजबूती से खड़ी है .चद मथाधीस गण फिर्काफर्स्ती ताकतें
से मिलकर माहौल बिगारने के चेस्था कर रहे हैं उनकी बात कोई सुनने को तैयार नही है
अभी तक अयोध्या में किसी प्रक्रमार्थी के आने की सुचना नही है