12 जनवरी 2014
महापंचायत मे जुटेंगे देश भर से दिग्गज
16जनवरी को फ़ैज़ाबाद मे आयोजित होगी महापंचायत
अयोध्या की आवाज़ द्वारा चर्चित शीश पैगंबर तोड़फोड़
एवं छात्र
दानिश की हत्या मामले पर सरयूकुंज मंदिर मे जनपंचायत
आयोजित की गयी जिसकी अदयक्षता सामाजिक कार्यकर्ता महंत युगलकिशोर शरण शास्त्री ने
किया इस पंचायत मे जिला प्रशासन द्वारा श्री शास्त्री की गिरफ्तारी पर तीखी शब्दों
मे निंदा की गई कल अचानक हुई शास्त्री को जिस नाटकीय तरीके से हिरासत मे लिया गया
जो बेहद शर्मनाक है प्रशासन ने शास्त्री की गिरफ्तारी को अमन के लिए खतरा बताया था
जो की बेहद हास्यापद है क्यूंकी महंत
युगलकिशोर शरण शास्त्री 23 वर्षों से अयोध्या सहित पूरे देश मे सद्भाव की मुहिम मे
सक्रिय रहे हैं आज जनपंचायत मे मौजूद अयोध्या-फ़ैज़ाबाद के न्यायप्रिय अवाम ने एक
स्वर मे कल साजिशन इस घटना को लोकतन्त्र की हत्या बताया
पंचायत मे आज मुख्य रूप से अधिवक्ता जमाल अहमद ने
कहा की शीश पैगंबर मज़ार तोड़फोड़ एवं छात्र दानिश की हत्या का सही खुलासा सीबीआई
जांच द्वारा ही संभव है हिलाल कमेटी के चेयरमेन ख़ालिक़ अहमद खान ने की कहा की जिन
दो लोगों को जेल भेजा गया है निर्दोष प्रतीत होता है सामाजिक कार्यकर्ता विनीत
मौर्य ने कहा की शास्त्री जी की गिरफ्तारी मानवाधिकार का सरासर उलंघन है इस मामले
मे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली मे एक प्रतिनिधिमण्डल मुलाक़ात करेगा सियाराम विनोदिया ने कहा की शीश पैगंबर की घटना
यहाँ की गंगा जमुनी तहज़ीब को तोड़ने की असफल कोशिश की गई पंचायत की अदयक्षता करते
हुए युगलकिशोर शरण शास्त्री ने आगामी 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर महापंचायत करने
के उपस्थित लोगों के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा की इस महापंचायत मे देश की
विभिन्न हिस्सों के मानवाधिकार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे आगामी महापंचायत की अद्यक्षता
रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित डा संदीप पांडे करेंगे जनपंचायत मे दिनेश कुमार
गयापाल मोहम्मद अनीस जलाल सिद्दीकी मोहम्मद तुफ़ैल जीशान बिस्मिल्लाह शाह आलम मोहम्मद
सलीम राजेश श्रीवास्तव पुष्पा तिवारी होसीला प्रसाद राम दुलारी प्रेमनाथ आदि ने अपने विचार व्यक्त किया
4 जनवरी 2014
फ़ासिज़्म से खतरा पर विमर्श
फ़ासिज़्म से देश की न सिर्फ ताना बना टूटता है बल्कि लोकतन्त्र की विरासत भी चकनाचूर हो सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव मे इसी खतरा को भाँपते हुये दिल्ली के spwd कान्फ्रेंस हाल मे भारत के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गयी थी।इसउत्तरप्रदेश,दिल्ली,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश ,राजस्थान आदि कई प्रान्तों के लोगों ने सिरकत कर गहन विचार विमर्श किया तथा इन ताकतों को रोकने के लिए रणनीति भी तैयार की गई ।मीटिंग मे अपनी बात रखते हुये इंसाफ के अनिल चौधरी ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा की सांप्रदायिकता काफी गहराई मे पहुँच चुका है,यह सिर्फ आरएसएस के बूते की बात नही है।जाट जातियाँ हमेशा से धर्म निरपेक्षता की पैरोकारी करते आ रही थी।जब यह जाती भी फ़ासिज़्म होगयी तो हमे यह मानना पड़ेगा की पानी गर्दन से ऊपर होता जा रहा है।किरण ने कहा की लोकतन्त्र और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर हमे एक जूट होकर अलायंस बनाकर संघर्ष करना होगा।इसके साथ ही मुसलमानो के रोज़ी रोटी और सिक्षा के मुद्दा को मजबूती से उठाना होगा अनहद के शबनम हाशमी ने अरविंद केजरीवाल ओर नरेंद्र मोदी दोनों को ही कारपोरेट के खिलौना कहा ,उन्होने कहा की इनसे भी सावधानी की जरूरत है।उनका कहना था की कुमार विसवास पूरी तरह सांप्रदायिक है।फासीवादी ताकते एनजीओ और व्यक्ति को भी निशाना बना रहा है।संतोष का कहना था की हमे सिर्फ तानाशाही को रोकना ही नही लोकतन्त्र को भी बचानाहै।जाकिया ने कहा की हमे आत्म निरीक्षण करना होगा की हम धर्मनिरपेक्षता को मुख्यधारा मे क्यों नही ला पाये।योगेश का आरोप था अरविंद केजरीवाल को धर्मनिरपेक्षता पर बात करते नही देखा।दीपक का कहना था की हमे अल्प समय मे ही उपरोक्त बिषय पर कार्य करना पड़ेगा।कार्य क्रम के आयोजक राम पुनियानी के प्रस्ताव पर फरवरी मे राष्ट्रिए सम्मेलान करने का निर्णय लिया ज्ञ।अयोध्या के युगल् किशोर शरण शास्त्री ने कहा की हम यात्रायों के माध्यम से सांप्रदायिकता को चुनौती दे सकते है,उन्होने लोगो को जानकारी भी दिया की 5 मार्च से बिहार सद्भावना यात्रा निकली जा रही है जिसे 13 मार्च को पटना मे समापन किया जावेगा॰ मीटिंग मे चार दर्जन लोग मौजूद थे.........द्वारा युगलकिशोर शरण शास्त्री.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)