12 जनवरी 2014

महापंचायत मे जुटेंगे देश भर से दिग्गज 
16जनवरी को फ़ैज़ाबाद मे आयोजित होगी महापंचायत
अयोध्या की आवाज़ द्वारा चर्चित शीश पैगंबर तोड़फोड़ एवं छात्र
दानिश की हत्या मामले पर सरयूकुंज मंदिर मे जनपंचायत आयोजित की गयी जिसकी अदयक्षता सामाजिक कार्यकर्ता महंत युगलकिशोर शरण शास्त्री ने किया इस पंचायत मे जिला प्रशासन द्वारा श्री शास्त्री की गिरफ्तारी पर तीखी शब्दों मे निंदा की गई कल अचानक हुई शास्त्री को जिस नाटकीय तरीके से हिरासत मे लिया गया जो बेहद शर्मनाक है प्रशासन ने शास्त्री की गिरफ्तारी को अमन के लिए खतरा बताया था जो की बेहद हास्यापद है  क्यूंकी महंत युगलकिशोर शरण शास्त्री 23 वर्षों से अयोध्या सहित पूरे देश मे सद्भाव की मुहिम मे सक्रिय रहे हैं आज जनपंचायत मे मौजूद अयोध्या-फ़ैज़ाबाद के न्यायप्रिय अवाम ने एक स्वर मे कल साजिशन इस घटना को लोकतन्त्र की हत्या बताया
पंचायत मे आज मुख्य रूप से अधिवक्ता जमाल अहमद ने कहा की शीश पैगंबर मज़ार तोड़फोड़ एवं छात्र दानिश की हत्या का सही खुलासा सीबीआई जांच द्वारा ही संभव है हिलाल कमेटी के चेयरमेन ख़ालिक़ अहमद खान ने की कहा की जिन दो लोगों को जेल भेजा गया है निर्दोष प्रतीत होता है सामाजिक कार्यकर्ता विनीत मौर्य ने कहा की शास्त्री जी की गिरफ्तारी मानवाधिकार का सरासर उलंघन है इस मामले मे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली मे एक प्रतिनिधिमण्डल मुलाक़ात करेगा  सियाराम विनोदिया ने कहा की शीश पैगंबर की घटना यहाँ की गंगा जमुनी तहज़ीब को तोड़ने की असफल कोशिश की गई पंचायत की अदयक्षता करते हुए युगलकिशोर शरण शास्त्री ने आगामी 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर महापंचायत करने के उपस्थित लोगों के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा की इस महापंचायत मे देश की विभिन्न हिस्सों के मानवाधिकार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे आगामी महापंचायत की अद्यक्षता रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित डा संदीप पांडे करेंगे जनपंचायत मे दिनेश कुमार गयापाल मोहम्मद अनीस जलाल सिद्दीकी मोहम्मद तुफ़ैल जीशान बिस्मिल्लाह शाह आलम मोहम्मद सलीम राजेश श्रीवास्तव पुष्पा तिवारी होसीला प्रसाद राम दुलारी  प्रेमनाथ आदि ने अपने विचार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं: