एकता प्रतीक होली मिलन
अयोध्या।साझी विरासत की नगरी
अयोध्या के सरयूकुंज राम जानकी मंदिर मे प्रेम मोहबत ओर यकता के संकल्प के साथ होली
मिलन समारोह सम्पन्न हुआ /आशा ट्रस्ट वाराणसी और अयोध्या की आवाज के संयुक्त बेनार
तले आयोजित समारो को संभोधित करते हुये प्रदेश की राज्य मंत्री राम कारण आर्य ने कहा
की यह पर्व राजतन्त्र पर जनतंत्र के विजय प्रतीक है /यह दुनिक का प्रथम सत्याग्रह भी
है /उन्होने ने कहा की इसके सतरंगी खेल धर्म जाति और मजहब से ऊपर उठकर इंसान बनकर जीनेकी
प्रेरणा देती है समारो के आयोजक युगल किशोर सारण शास्त्री ने कहा की होली पर्व मे कुछ
कथानक ऐसे जोड़ दिये गए है जिससे इसका मूल भाव नष्ट होने के कगार पर पहुच चुका है। यह
पर्व उन सभी का है जिनका सोच इंसानियत का है। इस समारोह की खासियत यह रही की इसमे हिन्दू
मुसलिम और बौद्धिष्ठ आदि धर्म और मज़हब के लोगों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज़ कराया। समारोह
को हाजी असद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भानते रथ पाल,बमबम
यादव,अमरनाथ वर्मा,राम मिलन शास्त्री,एरम सिद्दीकी,,बासुदेव
यादव,मनोज गोंड सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें