10 अगस्त
को होगा सद्भावना दिवस समारोह का आयोजन
अयोध्या, आगामी 10 अगस्त
को सद्भावना समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए सघन बैठक
अभियान चल रहा है जिसमे निमंत्रण पत्र और पर्चे का वितरण किया जा रहा है। यह आयोजन
अमन ग्रुप एवं अयोध्या की आवाज़ संगठन के साझे बैनर तले किया जा रहा है।समारोह अयोध्या
स्थित सरयुकुंज मंदिर मे 11बजे दिन से शुरूआत की जाएगी। आयोजक अनिल वर्मा ने बताया
कि यह समारोह सामाजिक कार्यकर्ता युगलकिशोर शरण शास्त्री के जन्मदिन पर किया जा
रहा है। समारोह की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी कलाकारों द्वारा कबीर भजन का गायन
होगा। जिसमे रामप्रसाद साहेब साझी एकता पर अपनी टीम के साथ कबीर वाणी को धारा
बहाएँगे। 10 अगस्त को लोकतन्त्र और मीडिया
की भूमिका पर विचार गोष्ठी होगी जिसमे मुख्य रूप से मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित
संदीप पाण्डेय रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें