23 सितंबर 2013



अमन पखवाडा २०१३ पर व्याख्यान

फैजाबाद,आज अमन पखवाडा २०१३ के चौथे दिन फार्ब्स इंटर कालेज में चिश्ती सद्भावना अवार्ड से सम्मानित युगलकिशोर सरन शास्त्री का बच्चों के विच में व्याख्यान हुआ.अमन पखवाडा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की कलह कदम्ब तब होते है जब हम इंसानियत को निचे और मजहब और धर्म को ऊपर कर देते हैं.हम इन्सान है और हमारा असली पहचान भी यही हो सकता है.आपसी सौहार्द से विकास के रास्ते भी खुलते हैं.इस अवसर पर कालेज के प्रिंसिपल रियाज़ अहमद खान ने अपने उद्बोधन से शास्त्री और उनके साथियों को धन्यवाद दिया.इस अवसर पर अभियान के साथी बरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता शाह आलम,अफाक,आलोक निगम और शिवम् भी शामिल थे.कार्यक्रम के वाद कालेज के छात्रों के माध्यम से एक हजार परिवारों में अपील के पर्चे वितरित किये गए.यहाँ के बाद कार्यकर्ताओं की टीम द्र्श्गाह इस्लामिया स्कूल पहुंची.वहां पर बच्चों में ५ सौ अपील वितरित किये गए.अभियान की टीम मोहम्मद हसन साहेब के स्कूल पहुँच कर बच्चो में ५०० अपील वितरित किये.
अमन पखवाडा २०१३ अयोध्या की आवाज़ एवं अवध पिपुल्स फोरम द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान १९ सितम्बर को अयोध्या से शुरू हुवा था और २ अक्तूबर टांडा में समापन होना है

कोई टिप्पणी नहीं: