जांच कमेटी गठित
अयोध्या के शीश पैगंबर के तोड़ फोड़ एवं जीशान उर्फ
दानिश हत्या प्रकरण को सामाजिक संस्था अयोध्या की आवाज़ ने काफी गंभीरता से लिया है॰
आज इस संदर्भ मे टेढ़ी बाज़ार चौराहा पर बैठक बुला कर जनता जांच कमेटी गठित की गयी॰
इस कमेटी के चेयरमेन कामरेड दिनेश सिंह होंगे॰ कमेटी मे सदस्य के रूप मे युगलकिशोर
शरण शास्त्री,रियाज़ अहमद,आलोक निगम,शाह आलम और विनीत को नामित किया गया है ॰यह एक हफ्ते मे गहन जांच कर तथ्यों
को एकत्रीकरण कर अयोध्या की आवाज़ की जनसभा मे रिपोर्ट जारी करेगी
इस बीच बैठक मे चिश्ती सद्भावना पुरस्कार से
सम्मानित युगलकिशोर शरण शास्त्री ने अपनी चर्चा मे कहा शीश पैगंबर की मज़ार को तोड़ा
जाना एवं दनिश की हत्या एक गंभीर मसला है इस बारे उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए॰
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें