कुसुम भी रहेगी यात्रा में
जन संस्कृति यात्रा में आजमगढ़ की समाज सेविका कुसुम भी शामिल होने के लिए मेरे निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.वे अयोध्या से काठमांडू तक के ग्रामीण अंचलों में दलित समस्या के शोध में प्रमिला वर्मा को साथ देगी.कुसुम लगभग आठ वर्षों से पूर्णकालिक समाज सेवा का कार्य कर रही है.महिला अधिकार,शिक्षा,दलित समस्या और स्वास्थ्य पर कुसुम तमाम कार्य कर चुकी है.वे मेरे साथ २०१२ में शांति और सद्भाव के लिए अयोध्या से कश्मीर तक की यात्रा में शामिल रही है.यह जन संस्कृति यात्रा २६ नवंबर २०१३ को अयोध्या से निकाली जावेगीजो २ दिसंबर को काठमांडू पहुचेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें