दिव्या होगी यात्रा के साथी
औरन्गावाद के दिव्या जन संस्कृति यात्रा २०१३ में शामिल हो रही है.इनसे मेरीप्रथम मुलाकात दिल्ली में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री के.रहमान साहेब के निवास पर हुई थी.वे अंग्रेजी और हिंदी साहित्य में कई उपन्यास लेख और कविताएँ लिख चुकी है जो प्रकाशित है.दिव्या,भू गर्भ शास्त्री है.इन्हें गुजरात सरकार ने कच्छ में मिनरल की खोज में सहयोग के लिए नियुक्त कर लिया है.इन्हें भू गर्भ की विशेष योग्यता हाशिल है.कंप्यूटर के तो दिव्या पंडित ही है.दिव्या अयोध्या से काठमांडू तक यात्रा में मेरे साथ रहेगी,अच्छा लग रहा है.यात्रा में वे ग्रामीण इलाका के महिला अधिकार पर अध्ययन करेगी,जिसे प्रकाशित कराया जावेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें