k.m भाई यात्रा के साथी होंगे
कानपूर के युवा समाजिक कार्यकर्त्ता जन संस्कृति यात्रा में अयोध्या से काठमांडू तक शामिल होकर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को सम्भालेंगे.वे कानपूर के देहाती शेत्रो में बच्चों और महिला अधिकार पर काम कर रहे हैं.विभिन्न मुद्दों पर वे लेखन कार्य भी कर रहे हैं.कई पत्र पत्रिकाओं में उनके लेख प्रकाशित भी हो चुके हैं.साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति के मुद्दे पर k.m.bhai कई जनसंगठनो के साथ जुड़े है.कई राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय यात्राओं में इन्होने अहम् योगदान दिया है.आगामी २६ नवंबर से निकल रही जन संस्कृति यात्रा में वे ग्रामीण अंचल के महत्वपूर्ण धरोहरों पर वे अध्ययन और शोध करेंगे जिसे पुस्तक का आकार दिया जावेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें